क्या आप भी Bullet के शौकीन है , अब आपका भी होगा सपना पूरा.
ऐसे लोगों के लिए कंपनी 250 सीसी ताकतवर इंजन और बुलेट जैसी बहुकली लुक के साथ Royal Enfield Classic 250 क्रूजर बाइक लॉन्च करेगी चलिए इसके कीमत के बारे में जानते हैं।
Royal Enfield Classic 250 के डिजाइन
दोस्तों आने वाली Royal Enfield Classic 250 वर्तमान के क्लासिक 350 जैसे ही भौकाली लोक के साथ देखने को मिलेगी जिसे खास तौर पर युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है।
बाइक में फ्रंट में गोलाकार हेडलाइट काफी बड़ी और मस्कुलर बॉडी शॉप के साथ-साथ मोटे एलॉय व्हील्स का प्रयोग किया जाएगा जो बाइक को हर एंगल से बुलेट जैसा लुक देगी
इसके अलावा दोस्तों आने वाली Royal Enfield Classic 250 क्रूजर बाइक फीचर्स के मामले में भी कई काफी आधुनिक है। बाइक में LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर के अलावा एनालॉग स्पीडोमीटर का प्रयोग किया जाएगा।
Royal Enfield Classic 250 के इंजन
बुलेट की तरह ही आने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 पावरफुल होगी क्योंकि इसमें 249cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन का प्रयोग किया जाएगा.
Hero Xtreme 125R: न्यू लुक और डिजाइन में युवाओं को कर रही मोहित, पावरफुल इंजन के साथ 75KM की माइलेज
Royal Enfield Classic 250 के कीमत
परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो देश में या क्रूजर बाइक इसी साल आखिर तक ₹1.30 लाख से लेकर ₹1.50 लाख की कीमत पर लॉन्च हो सकती है।